भारत-इंग्लैंड वनडे मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान आया है। बतौर कोच इंग्लैंड को 4 मुकाबले जिताने के बाद 40 साल के मैकुलम ने कहा है कि इंग्लैंड अब फिनिश प्रोडक्ट नहीं है। हालांकि उसे थोड़े और सुधार की जरूरत है।
न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मैकुलम ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच के तौर पर शानदार आगाज किया है। उन्होंने कहा कि टीम में अभी सुधार की और गुंजाइश है, जिसमें हर परिस्थितियों में जीत दर्ज करना नया मानदंड बनना चाहिए। हालांकि इंग्लैंड की टी20 और वनडे टीम के कोच मैथ्यू मॉट हैं।