बंगाल में शिक्षक घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापा मारा है। ED ने शनिवार को ही पार्थ और अर्पिता को अरेस्ट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्थ और अर्पिता के 5 ठिकानों पर ED ने छापा मारा है। यहां CRPF की टीम भी मौजूद है।
ED की टीम ने अर्पिता के ऑफिस, रिश्तेदारों के घर और बाकी फ्लैट्स पर भी छापा मारा है, जहां से कई अहम दस्तावेज मिलने का दावा किया जा रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीमें कोलकाता और उसके आसपास पांच जगहों पर पहुंची। इनमें उत्तर 24 परगना जिले के बेलघोरिया में अर्पिता मुखर्जी का घर भी शामिल है। ईडी के पांच अधिकारियों ने सेंट्रल फोर्सेस तलाशी ली। यह कार्रवाई ईडी के अधिकारियों द्वारा शिक्षक भर्ती घोटाले के बारे में मंगलवार को मुखर्जी से हुई पूछताछ के एक दिन बाद हुई है।