आज 10 अक्टूबर दिन सोमवार है. आज से कार्तिक माह का प्रारंभ हुआ है. आज सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. आज किसी भी शिव मंदिर में जाकर शिव जी को बेलपत्र, गंगाजल और गाय का दूध अर्पित करें.
Aaj Ka Rashifal 10 October 2022

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
(जिनका नाम अ, ल, इ से शुरू होता है)
Aaj Ka Rashifal 10 October 2022
विद्यार्थी आज अपनी पढ़ाई से संबंधित किसी समस्या को अपने पिताजी के सामने रख सकते हैं. आज प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के ऊपर कुर्बान रहेंगे, जिसके कारण उन्हें सही व गलत कुछ समझ में नहीं आएगा.

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
(जिनका नाम ब, व, उ, ए से शुरू होता है)
Aaj Ka Rashifal 10 October 2022
आपको आय के कुछ अन्य स्त्रोत भी प्राप्त होगे, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी और आप अपने बढ़ते हुए खर्च भी आसानी से कर पाएंगे. आप आज अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं.

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
(जिनका नाम क, छ, घ, ह से शुरू होता है)
Aaj Ka Rashifal 10 October 2022 Love
आपकी कोई रुके हुए योजना फिर से शुरू होगी, जिसमें आपको अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, लेकिन परिवार के सदस्य आज आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे. जीवनसाथी को आज आप लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं.

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
(जिनका नाम ड, हे से शुरू होता है)
Aaj Ka Rashifal 10 October 2022
कार्य क्षेत्र में आज आप अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे और अपनी मीठी वाणी से अधिकारियों को भी अपनी और आकर्षित कर सकते हैं, जिससे आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी.

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
(जिनका नाम प, ठ, ण, ट से शुरू होता है)
Vocal News
Aaj Ka Rashifal 10 October 2022
विद्यार्थी को आज अपने गुरुजनों से कुछ नया सीखने को मिलेगा. आपके किसी नयी संपत्ति की खरीदारी करने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है.

आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करना होगी. आज आपको सिर दर्द, बदन दर्द, थकान आदि जैसी समस्या रहेगी, जिसके कारण आप किसी काम पर फोकस नहीं कर पाएंगे और आपके कुछ काम लटक सकते हैं.

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
(जिनका नाम न, य से शुरू होता है)
Aaj Ka Rashifal 10 October 2022
विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, तो उन्हें पूरी मेहनत करनी होगी वह इधर-उधर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपनी परीक्षा की तैयारियों में लगें.

आपके कुछ रुके हुए काम पूरे होने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप आज अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और जिसके बाद वरिष्ठ सदस्य भी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे.

कुम्भ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
(जिनका नाम गु, स, श, ष, द से शुरू होता है)
Aaj Ka Rashifal 10 October 2022
आपको आज अपने किसी विरोधी के कारण कुछ समस्या रहेगी, क्योंकि वह कार्य क्षेत्र में आपकी चुगली लगा सकते हैं, जिसके बाद आपके अधिकारी आपसे नाराज रहेंगे. आज किसी काम को लेकर आप पूरे जोश में रहेंगे और उसे पूरा अवश्य करेंगे.

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
(जिनका नाम दि, चा, झ, थ से शुरू होता है)
Aaj Ka Rashifal 10 October 2022
आपके परिवार में किसी नन्हे मेहमान का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आज विदेश घूमने की इच्छा रख रहे जातकों की इच्छा पूरी होती दिख रही है. आप कुछ रचनात्मक कार्य में भी भाग ले सकते हैं. आपको आज अपने किसी मित्र की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें.
हमे फेसबुक और ट्वीटर पर फॉलो करें और हमारी हर एक खबर से जुड़े रहे Join us on Twitter Facebook | अगर आपके पास कोई फीडबैक है तोह हमे यहाँ भेजें फीडबैक | हमारे काम को और बेहतर करने में सपोर्ट करें Support Us | हमसे आप वालंटियर या कर्मचारी के तौर पर जुड़ सकतें हैं Join Now
इन् विषयों पर और अधिक पढ़ें -: एंटरटेनमेंट | स्पोर्ट्स | राजनीति | टेक्नोलॉजी | पड़ताल | बिज़नेस | हेल्थ | इतिहास नामा
क्या आप कोई खबर हमे भेजना चाहते हैं? आप चाहें तोह गोपनीय रूप से खबर भेज सकतें और चाहें तोह अपना नाम खबर पर दर्ज करवा सकतें हैं
