आज 10 सितंबर दिन शनिवार है. आज भाद्रपद पूर्णिमा व्रत है. आज से पितरों को समर्पित श्राद्ध पक्ष का प्रारंभ हो रहा है. पितृ पक्ष के समय में बिहार के गया में पिंडदान किया जाता है.
Rashifal 10 September 2022

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
(जिनका नाम अ, ल, इ से शुरू होता है)
Aaj Ka Rashifal 10 September 2022
आज कोई ऐसा काम करेंगे, जिससे उन्हें जाना जाएगा और उनका नाम होगा। विदेश में रहा कोई परिजन आपसे मिलने आ सकता हैं। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। व्यर्थ की उलझनें रहेंगी।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
(जिनका नाम ब, व, उ, ए से शुरू होता है)
आपकी कुछ योजनाओं को बंद मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में लोग आपकी बात का मान रखेंगे और जिससे आपको खुशी होगी. नौकरी के साथ-साथ किसी और छोटे-मोटे काम को करने की योजना बना रहे लोगों की यह इच्छा पूरी होगी। अधीनस्थ कर्मचारी, मित्र या भाई आदि का सहयोग मिलेगा फिर भी मन अज्ञात भय से ग्रसित रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
(जिनका नाम क, छ, घ, ह से शुरू होता है)
Aaj Ka Rashifal Love
जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, वह आज कोई ऐसा काम करेंगे, जिससे उन्हें जाना जाएगा और उनका नाम होगा। विदेश में रहा कोई परिजन आपसे मिलने आ सकता हैं। आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। पारिवारिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
(जिनका नाम ड, हे से शुरू होता है)
विद्यार्थी आज पढ़ाई के साथ-साथ किसी और विषय में भी पूरी रुचि दिखाएंगे. आपका रुका हुआ धन मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पिता या धर्म गुरु का सहयोग मिलेगा। आर्थिक मामलों में प्रगति होगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
(जिनका नाम म, ट से शुरू होता है)
Rashifal Today
नौकरी कर रहे लोगों को अपने अधिकारियों की बातों को सुनना व समझना होगा व जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचे, नहीं तो वह गलत हो सकता है। कोई ऐसी घटना हो सकती है जो आपके हित में न हो।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
(जिनका नाम प, ठ, ण, ट से शुरू होता है)
Vocal News
संतान को अच्छी नौकरी मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन जीवन साथी से आपकी कुछ खटपट हो सकती है. आपको किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का मौका मिले, तो दिल खोलकर करें, क्योंकि वह आपको अच्छा लाभ दे सकता है। आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी।

आपको वरिष्ठ सदस्यों की बातों को सुनना व समझना होगा और उन पर अमल करना होगा. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज कोई बड़ा पद पाकर प्रसन्न रहेंगे। व्यर्थ की उलझनों का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
(जिनका नाम न, य से शुरू होता है)
आपको आज कोई धन संबंधी लेन देन बहुत ही सोच विचार कर करना होगा, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी।

धनु दैनिक राशिफल (Saggitarius Daily Horoscope)
(जिनका नाम ये, ध, फ, भ से शुरू होता है)
आपको किसी भी काम को छोटा या बड़ा सोचकर नहीं करना है. आपके आस पड़ोस में चल रहे वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा. जी प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के लिए कोई उपहार लेकर आएंगे। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। रिश्तों में निकटता आएगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

परिवार में किसी सदस्य को आज घर से दूर नौकरी मिलेगी. वरिष्ठ सदस्य आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे और कुछ सुझाव भी देंगे, जो आपकी समस्याओं से आप को निजात दिला सकते हैं। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा।

कुम्भ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
(जिनका नाम गु, स, श, ष, द से शुरू होता है)
आज किसी पूजा पाठ व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी हो सकता है. आपको आज किसी अपने परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है. यदि किसी यात्रा पर जाना पड़े,तो सावधानी से जाएं। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी।

आप अपने व्यवसाय के कुछ समस्याओं को लेकर चिंतित रहेंगे, जिसके कारण परिवार के सदस्यों से भी आप कटे कटे रहेंगे और नौकरी छोड़कर बिजनेस की ओर बढ़ रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी।