आज के पंचांग के अनुसार 17 सितंबर 2022 को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी की तिथि है। जो दोपहर 2 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। इसके बाद अष्टमी की तिथि प्रारंभ होगी।
Rashifal 17 September 2022

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
(जिनका नाम ब, व, उ, ए से शुरू होता है)
आपके लिए नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन लाभदायक होगा। दिन की शुरुआत में लाभ हो सकता है। परिवार के लोगों के बीच अशांति हो सकती है। एक-दूसरे के साथ की बातचीत सुधारने की कोशिश करें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
(जिनका नाम क, छ, घ, ह से शुरू होता है)
Aaj Ka Rashifal Love
जिन गलत लोगों का साथ आप दे रहे हैं, उनकी वजह से आपके स्वभाव में बदलाव नजर आएगा। परिवार के किसी व्यक्ति का व्यवहार दुख पहुंच सकता है, लेकिन उनकी स्थिति समझने की कोशिश करें। आप हालात नियंत्रित कर पाएंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
(जिनका नाम ड, हे से शुरू होता है)
आप अपनी क्षमता और अभी के समय में प्राप्त हुए स्रोत का इस्तेमाल करते हुए काम पर ध्यान देने की कोशिश करें। चुनिंदा लोगों का साथ मिलता रहेगा। जिन लोगों का साथ अभी प्राप्त नहीं हुआ है, उनके लिए गलत विचार न रखें। वक्त के साथ रिलेशनशिप सुधरता हुआ नजर आएगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
(जिनका नाम म, ट से शुरू होता है)
Rashifal Today
जरूरत से अधिक विचार करने से सरल काम भी कठिन हो सकते हैं। अपनी बातों में खोए रहने से परिस्थिति की नकारात्मकता देख नहीं पाएंगे। आपका नुकसान भले ही न हो, लेकिन जिस प्रकार से प्रगति होनी चाहिए, वह नहीं होगी। जीवन में सतर्कता रखें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
(जिनका नाम प, ठ, ण, ट से शुरू होता है)
Vocal News
आपकी बड़ी समस्या हल होने से सकारात्मकता महसूस होने लगेगी। परिवार के लोगों को अधिक से अधिक वक्त देने की कोशिश करें। जिन लोगों के साथ बातचीत कम हुई है, वह फिर से शुरू हो सकती है। जल्दी ही अपेक्षा के अनुसार बड़ा अवसर मिल सकता है।

आपको अपनी गलती का एहसास होने से काम कुछ देर के लिए रोका जा सकता है। दिन नुकसानदायक नहीं है, लेकिन कुछ सीख देने वाला होगा। इस सीख की वजह से आप खुद के साथ अन्य लोगों की भी सहायता कर पाएंगे। पैसों से संबंधित बातों की चिंता न करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
(जिनका नाम न, य से शुरू होता है)
अपने संकल्प पर टिके रहने से अन्य लोगों के साथ बातचीत कम हो सकती है। आपका व्यवहार दूसरों को दुखी कर सकता है। अभी के समय में अकेलापन हो सकता है और जरूरी मार्गदर्शन प्राप्त नहीं होगा, लेकिन निराशा से बचें।

धनु दैनिक राशिफल (Saggitarius Daily Horoscope)
(जिनका नाम ये, ध, फ, भ से शुरू होता है)
स्थितियां आपके नियंत्रण में रहेंगी। मायूस न हों। परिवार के लोगों पर काबू करने की कोशिश न करें। केवल खुद के जीवन पर ध्यान देकर काम करेंगे तो बेहतर रहेगा।

आपको भावनात्मक रूप से थोड़ा कमजोर महसूस होगा। आज का दिन आराम करने के लिए इस्तेमाल करें। आपके अंदर सकारात्मकता है, लेकिन परिस्थिति की वजह से आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। नकारात्मक विचारों से बचें।

कुम्भ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
(जिनका नाम गु, स, श, ष, द से शुरू होता है)
आपको प्रगति की वजह से आनंद महसूस होगा। जीवन शैली का स्तर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जब तक मानसिक रूप से आप पूरी तरह से तैयार नहीं होते, तब तक नए काम की शुरुआत न करें।

आप पिछली बातों को छोड़कर नए सिरे से शुरुआत करने की कोशिश करें। कुछ लोगों के साथ हमेशा के लिए बातचीत बंद हो सकती है। जिन भावनाओं की वजह से आप खुद को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं, उन भावनाओं का प्रभाव कम होता हुआ नजर आ रहा है।