IPL का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कहा है कि इस बार भी गुजरात टाइटंस चैम्पियन बन सकती है।
उन्होंने कहा वो चाहते हैं कि उनकी टीम RCB चैंपियन बने लेकिन डिविलियर्स ने गुजरात को इस बार चैंपियन चुना है।
आपको बता दें IPL में अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं और आगे के मुकाबले और भी दिलचस्प रहने वाले हैं।
कई टीमों ने अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, वहीं कई टीमें स्लो स्टार्टर्स रही हैं। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की और 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
इस जीत ने आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के चेहरे पर भी मुस्कान ला दिया। हालांकि कोलकाता के खिलाफ RCB को हार का सामना करना पड़ा।