बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने एक्टर अभय देओल इस समय सुर्खियों में हैं सनी देओल के कजिन भाई अभय देओल अपनी वेब सीरीज ट्रायल बाई फायर की वजह से सुर्खियों में हैं आप को बता दे ये सीरीज 1997 के उपहार सिनेमा अग्निकांड पर आधारित है।
तो वहीं अभय देओल अपने बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
Mashable India के एक इंटरव्यू में अभय ने बताया कि आखिर क्यों वह फेम से नफरत करते थे और रोजाना शराब पीने की अपनी आदत के बारे में बताते हुए उन्होंने ने कहा कि फिल्म देव डी में काम करने के बाद से वह उस कैरेक्टर से एक साल तक बाहर नहीं निकल पाए थे
और उन दिनों वह न्यूयॉर्क में थे। एक्टर ने कहा ”मैं सड़कों पर फटे कपड़ों में था। मैं हर दिन मूर्खों की तरह पीता था।