अभिषेक बच्चन हाल ही में ‘केस तो बनता है’ शो में बतौर गेस्ट नजर आए। आपको बता दें रितेश देशमुख, परितोष त्रिपाठी और कुशा कपिला का ये शो जमकर टीआरपी बटोर रहा है। इस शो में मेहमानों को कटघरे में बैठाया जाता है, क्योंकि शो की थीम कोर्ट है। हंसी, मजाक के साथ जमकर यहां कॉमेडी देखने को मिलती है। लेकिन हाल ही में अभिषेक बच्चन गुस्से में इस शो को बीच में ही छोड़कर चले गए। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अभिषेक बच्चन ने इस शो को क्यों छोड़ा?
आखिर क्या कारण था?
दरअसल अभिनेता को शो में पिता अमिताभ बच्चन को बीच में लाना पसंद नहीं आया जिसके चलते अभिषेक बच्चन नाराज होकर शो बीच में ही छोड़कर चले गए। आपको बता दें शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें मस्ती मजाक का माहौल देखने को मिल रहा है। तभी एक जोक पर अभिषेक बच्चन नाराज हो जाते हैं। कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी के सामने अभिषेक अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं। आपको बता दें ये मजाक अभिषेक को लेकर नहीं, बल्कि उनके पिता अमिताभ बच्चन को लेकर किया गया था जिसके चलते एक्टर शूटिंग बीच में ही छोड़ कर निकल गए।
अभिषेक बच्चन इस वीडियो में शो को रोकते हुए ये कहते नजर आ रहे हैं कि ये काफी ज्यादा हो गया है। उन्होंने कहा इस शो में मैं शामिल हूं इसलिए जो कहना है मुझे कहो लेकिन पेरेंट्स को बीच में लाना सही नहीं है। मेरे तक ही रखिए, पिता को क्यों लाना है, अच्छा नहीं लगता है। वो मेरे पिता हैं। मैं उन्हें लेकर थोड़ा सेंसिटिव हूं। थोड़ी बहुत इज्जत देनी चाहिए हम लोगों को? कॉमेडी की आड़ में इतना सब नहीं करना चाहिए। वो ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आजकल कॉमेडी की आड़ में हम बह जाते हैं। मैं बेवकूफ नहीं हूं। ये बोलने के बाद अभिषेक बच्चन वहां से उठ कर निकल गए।
सोशल वीडियो पर अभिषेक बच्चन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कुछ लोग शो छोड़ने के अभिषेक के फैसले का सम्मान कर रहे हैं।
तो वहीं सोशल मीडिया पर ये प्रोमो छाया हुआ है। कई लोग इसे प्रैंक बता रहे हैं। आपको बता दें शो के प्रमोशन में ऐसा कई बार हुआ है जब किसी के नाराज होने के प्रैंक किए गए हों। दूसरी तरफ, अभिषेक बच्चन को लोग ट्रोल भी कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है अगर फिल्म में इतनी अच्छी एक्टिंग की होती तो फिल्में फ्लॉप नहीं होती। अभिषेक का यूं नाराज होना प्रैंक है या फिर उन्हें सच में गुस्सा आया है ये जल्द ही पता चल जाएगा। लेकिन जो कुछ भी हो, इस प्रोमो को देखकर यूजर्स हैरान हो गए हैं।
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म घूमर है। इसमें उनके अपोजिट सैयामी खेर नजर आएंगी। ये मूवी आर बाल्की के निर्देशन में बन रही है। फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।