भारत के जानेमाने सिंगर केके जिनका पूरा नाम (कृष्णकुमार कुन्नथ) था, का मंगलवार को दुःखद निधन हो गया. मंगलवार सुबह पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला का अंतिम संस्कार हुआ और रात को भारत के एक और सुप्रसिद्ध गायक के.के. के निधन की खबर आ गई। ये घटनाएं हैरान करती है। वह साउथ कोलकाता के Nazrul Mancha नाम के ऑडिटोरियम में परफॉर्म कर रहे थे। तभी केके की तबीयत बिगड़ गई और वह अचानक ही बेहोश होकर गिर पड़े।अभी तक मौत की असल वजह तो सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि केके की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई। केके को तुरंत ही कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने केके को मृत घोषित कर दिया।
केके ने कोलकाता में अपनी लाइव परफॉर्मेंस से कुछ पोस्ट और झलकियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। तब किसे पता था कि कुछ घंटों बाद ही केके इस दुनिया को अलविदा कह देंगे।इस कार्यक्रम में अव्यवस्थाओ का अंबार था। बंद ऑडिटोरिम मे ए सी काम नही कर रहा था, कॉन्सर्ट में 5000 के करीब लोग पहुंचे थे, जहां कॉन्सर्ट हो रहा था वहां केवल 2000-2500 लोगों की कैपिसिटी थी. भीड़ को तितर बितर करने के लिए गैस का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन फिर भी कुछ लोग जबरन कार्यक्रम स्थल में घुस गए. लोगो ने गेट तक तोड़ दिये थे। उनके माथे और होठों पर चोट के निशान मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस केके की मौत के मामले में आयोजकों और होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।