गौतम अडाणी सीमेंट कारोबार में नंबर-1 बनना चाहते हैं। अडाणी की यह मंशा अंबुजा और ACC के अधिग्रहण के बाद से ही स्पष्ट हो गई है। अब खबर आ रही है कि अंबुजा और ACC के बाद अडाणी कर्ज से लदी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड से उसकी सीमेंट यूनिट को भी खरीदने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

वहीं कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अडाणी अपना सीमेंट कारोबार बढ़ाने के लिए इंडिया सीमेंट और नुवोको विस्टास का भी अधिग्रहण कर सकते हैं। अब अडाणी जयप्रकाश सीमेंट यूनिट को भी खरीदने वाले हैं। इस बात की जानकारी मामले से जुड़े लोगों ने दी है। हालांकि, इस मामले पर अडाणी ग्रुप और जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।