राखी सावंत और आदिल खान की शादी किसी ड्रामा फिल्म से कम नही हैं जी हां राखी सावंत ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान से शादी करने का खुलसा की हैं
जहां शादी के बाद आदिल की फैमिली ने राखी को एक्सेप्ट करने से इंकार कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ राखी ने भी पैपराजी के सामने आदिल पर शादी से मुकरने के आरोप लगाए और सड़क पर मरने की बात तक कह दी थी।
अब कहानी ने नया मोड़ ले लिया हैं आदिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर शादी को एक्सेप्ट कर लिया हैं
आज के इस पोस्ट में आदिल ने लिखा, ‘अब आखिरी में सभी के लिए एक अनाउंसमेंट है, मैंने कभी नहीं कहा राखी कि मैंने आपसे शादी नहीं की है। बस कुछ चीजों को संभालना था इसलिए मुझे चुप रहना पड़ा। हम दोनों को हैप्पी मैरिड लाइफ।’
तो वहीं राखी सावंत ने खुश होकर इस पोस्ट पर कमेंट भी किया ।