एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भारत के सांसदों की संपत्ति के बारे में जानकारी दी गई है।
दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव में अभी एक साल से भी ज्यादा का वक्त बचा हुआ है। इससे पहले ADR ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 2009 से 2019 के लोकसभा चुनावों के बीच लगातार तीन बार चुने गए 71 सांसदों की औसत संपत्ति 286% बढ़ी है।
इनमें प्रति सांसद की संपत्ति में औसतन 17.59 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 में निर्दलीय सहित तमाम दलों द्वारा मैदान में उतारे गए दोबारा निर्वाचित सांसदों की औसत संपत्ति 6.15 करोड़ रुपये थी।
लेकिन 2014 में दोबारा चुने गए इन सांसदों की औसत संपत्ति बढ़कर 16.23 करोड़ रुपए हो गई। पिछले चुनाव यानी 2019 की बात करें तो 71 सांसदों की औसत संपत्ति 23.75 करोड़ रुपये हो गई।
आपको बता दें सबसे ज्यादा भाजपा सांसदों की संपत्ति बढ़ी है।