26 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर अफगानिस्तान ने एक नया इतिहास रच दिया है।
पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली अंतराष्ट्रीय जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर अफगानिस्तान ने सीरीज पर ही कब्जा कर लिया।
यह पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की पहली अंतराष्ट्रीय सीरीज जीत थी।
दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाया जिसके जवाब में राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान ने 1 गेंद रहते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत कर इतिहास रच दिया।