साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पिछले कुछ महिनो से पूरे देश मे छाए हुए है। पुष्पा का क्रेज़ अभी तक थमा नही वही उनको लेकर एक नई खबर सामने आई है।अल्लू अर्जुन(ALLU ARJUN) को ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के लिए फाइन भरना पड़ा। हैदराबाद पुलिस ने उनकी लग्जरी कार रेंज रोवर (RANGE ROVER) का चालान काटा और ऐक्टर को 700 रुपये जुर्माने के तौर पर देने पड़े।
बता दे की भारत में कार में काले शीशे लगाने पर पाबंदी है। लेकिन अल्लू अर्जुन काले शीशे वाली कार में सवार थे। अब अल्लू अर्जुन को पुलिस ने हैदराबाद के बिजी सेंटर के पास रोक लिया और फिर उन्हे जुर्माने के तौर पर 700 रुपए का चालान देना पडा।