ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने 45 दिनों के कार्यकाल के बाद गुरुवार को अचानक इस्तीफा दे दिया. इसकी अटकलें कई दिनों से लगाई जा रहीं थी. ब्रिटेन की महारानी एलीजाबेथ के निधन कुछ दिन पहले ही लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उस समय प्रधानमंत्री पद के लिए उनका मुकाबला भारतीय मूल के ऋषि सुनक से हुआ था.
अब लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद एकबार फिर से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बन सकते हैं. हालांकि इस बार भी उनकी राह आसान न होगी क्योंकि उन्हें कई दिग्गजों से मुकाबला करना होगा. आइए आपको बताते हैं ब्रिटेन के पीएम पद की रेस में कौन-कौन से दिग्गज हैं शामिल.

ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी में आंतरिक टकराव में नेतृत्व की दौड़ में ट्रस के खिलाफ लड़ने वाले पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए पसंदीदा बनकर उभरे हैं. सुनक के पास चुनाव जीतने के लिए वर्तमान में 13/8 का अंतर है.
अगर वह जीत जाते हैं तो सुनक ब्रिटेन के सर्वोच्च पद पर काबिज होने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति हो सकते हैं.

खबरें यह भी हैं कि लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी मैदान में उतर सकते हैं. भले ही उन्हें तीन महीने पहले हटा दिया गया हो लेकिन वे एक बार फिर पीएम बनने की रेस में ताल ठोक सकते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉनसन को अभी भी 2019 के आम चुनावों में मिले जनादेश का फायदा मिल सकता है.

ब्रिटेन की पूर्व रक्षा सचिव पेनी मोर्डौंट का नाम भी पीएम पद के लिए चर्चा में आ गया है. इस साल की कंजरवेटिव रेस में मॉर्डंट, ट्रस और सुनक से पीछे यानी तीसरे स्थान पर रही थीं. उन्हें व्यापक रूप से एक आम सहमति वाले उम्मीदवार के रूप में देखा जाता है और उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका में सांसदों के साथ काफी अच्छे संबंध भी बनाए हैं.