पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार और विपक्ष दोनों तरफ के नेताओं की बदतमीजी के वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में राजधानी इस्लामाबाद के एक होटल में PTI के बागी नेता नूर आलम खान, PPP सीनेटर मुस्तफा नवाज खोखर, फैसल करीम कुंडी और नदीम अफजल ने एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करते नजर आते हैं।
वीडियो की शुरुआत में फैसल करीम कुंडी बुजुर्ग पर गिलास फेंककर मारते हैं। जब बुजुर्ग ने पलटवार की कोशिश की तो खोखर ने उन्हें पकड़कर सिर पर मुक्का मार दिया। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि विवाद की शुरुआत किसने की थी।