दीपावली के 2 दिन बाद भी प्रदेश और देश में प्रदूषण के हालात खराब है। देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में यूपी के 6 शहर शामिल है। इनमें फिरोजाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, इटावा, फैजाबाद, बहराइच शहर शामिल है। इसके अलावा 34 शहर ऐसे है जहां पर हवा खराब है। इसमें गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बना हुआ है। जिसका अधिकतम AQI 193 बताया जा रहा है।
अगर आज के सुबह के AQI लेवल पर नजर डालें तो बुधवार की सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स के रिकॉर्ड पर अगर गौर करें तो देश के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में यूपी के 6 शहर शामिल है। इसमें चौथे नंबर पर फिरोजाबाद जिसका AQI लेवल 196, लखनऊ का 195, गोरखपुर का 194, इटावा का 193, फैजाबाद 193, तो वहीं बहराइच AQI लेवल भी 193 के स्तर तक पहुंच गया है।
दीपावली के दूसरे दिन यानी 26 अक्टूबर को भी वायु प्रदूषण ज्यादा बढ़ गया है। प्रदेश के 75 जिलों में 34 जिले ऐसे हैं। जिन शहरों की हवा खराब है। इनमे कानपुर, गोरखपुर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, नोएडा और वाराणसी जैसे कई शहर शामिल हैं। जहां पर इनकी औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स न्यूनतम 174 तो वहीं अधिकतम 193 बताई जा रही है।
अब आपको बताते हैं कि ये AQI क्या है?
AQI का पूरा नाम Air Quality Index या फिर हिंदी में कहें तो वायु गुणवत्ता सूचकांक, दरअसल ये एक नंबर होता है जिसके जरिए हवा की गुणवत्ता का पता लगाया जाता है। साथ ही इसके जरिए भविष्य में होने वाले प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाया जाता है। हर शहर का AQI वहां मिलने वाले प्रदूषण कारकों के आधार पर अलग अलग होता है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो सर्दी में इसलिए प्रदूषण बढ़ता है, क्योंकि लोग पॉलिथीन के साथ-साथ दूसरी चीजों को भी जलाते हैं। इसकी वजह से धुएं के रूप में धुंध वातावरण में फैल जाता है। ऐसे में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, वैसे-वैसे धुंध की वजह से और भी ज्यादा प्रदूषण हो सकता है। साथ ही गाड़ियों और फैक्ट्री का धुआं भी हवा को जहरीला बनाने का काम करता है। कंस्ट्रक्शन का काम भी बहुत होता है, जिसकी वजह से धूल हवा में मिलकर उसे जहरीली बना देती है।