फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने फिर भारत का सर गर्व से ऊंचा किया हैं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बाजी मारने के बाद अब 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में भी बाजी मारी हैं
जी हां गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद ‘आरआरआर’ ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड जीता है। इसके अलावा फिल्म ने अपने गाने ‘नाटू नाटू’ के लिए ‘बेस्ट सॉन्ग’ का भी क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स जीता है।
इसकी जानकारी ‘आरआरआर’ मूवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की गई है जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा , ‘यह साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने ‘नाटू नाटू’ के लिए बेस्ट सॉन्ग क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड जीता है।
बता दें कि इससे पहले फिल्म के नाटू नाटू गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के अवॉर्ड से नवाजा गया।