हाल ही में शादी के बंधन में बंधे अभिनेता रणबीर कपूर काम पर लौट चुके हैं और फिलहाल वह मनाली मे देखे जा रहे है। मनाली वह अपनी फिल्म एनिमल की शूटिंग करने गए हैं। जहां उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी मौजूद हैं ।करीब एक सप्ताह तक दोनों यहीं पर रुकेंगे और मनाली और लाहौल में बर्फ के बीच फिल्म की शूटिंग की जाएगी।
दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं जिसमें वे अपने फैन्स के साथ पोज देते हुए देखे जा सकते हैं। इन तस्वीरो में दोनो को ही पारंपरिक हिमाचल टोपी और शॉल पहने देखा जा सकता है। एनिमल एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्देशन ‘कबीर सिंह’ के संदीप रेड्डी वांगा करेंगे। इसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल और अनिल कपूर भी हैं। एनिमल 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी।