आकाश सिंह रियलिटी शो ‘हुनरबाज देश की शान’ के विनर बन गए हैं और उन्हें 15 लाख रुपए कैश प्राइज मनी भी मिलें हैं। हुनरबाज के ग्रैंड फिनाले में नीतू सिंह और नोरा फतेही ने आकाश को ट्रॉफी दी।
वहीं मुंबई के नाला सोपारा का डांस ग्रुप यो हाइनेस रनरअप रहे और उन्हें 5 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला।
इनके अलावा बैंड रॉकनामा, बैंड हार्मनी ऑफ द पाइन्स, संचिता और शुभ्रोतो, उस्ताद अनिर्बान और सुखदेब जैसे कंटेस्टेंट्स ने फाइनल में जगह बनाई। 22 जनवरी से इस रियलिटी शो की शुरुआत हुई थी।