फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के वीडियो पर बवाल जारी है। भारत के नक्शे का अपमान करने के आरोप में एक वकील ने छत्तीसगढ़ के गौरेला जिले में स्थित पेंड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
वकील वीरेन्द्र पंजाबी का कहना है कि अक्षय कुमार के द्वारा भारत के मानचित्र पर जूता पहन कर वीडियो बनाया गया है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
अब इसको लेकर अक्षय कुमार पर भारत के नक्शे का अपमान का आरोप लगा है और इसकी शिकायत गृह मंत्रालय को भेजी गई है।
वीरेंद्र पंजाबी ने जिले के SP सहित गृह मंत्रालय को लिखित शिकायत दी है। पंजाबी ने फिल्म स्टार अक्षय कुमार के सोशल मीडिया पर ग्लोब पर बने भारत के मानचित्र पर जूता पहनकर खड़े हुए वीडियो पर भारत के नक्शे का अपमान करने और भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है।