अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ की लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। वहीं अब खिलाड़ी कुमार ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दरअसल अक्षय कुमार ने 3 मिनट में 184 सेल्फी क्लिक कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह प्रमोशन मुंबई में चल रहा था जहां एक्टर के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके फैंस वहां मौजूद थे।
जिन्होंने इस 3 मिनट में एक के बाद एक सेल्फी क्लिक करवाई। आपको बता दें इससे पहले यह रिकॉर्ड 2015 में हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन के नाम था।
उन्होंने अपनी फिल्म ‘सैन एंड्रियास’ के प्रीमियर पर तीन मिनट में 105 सेल्फी क्लिक करके एक रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद 2017 में जेम्स स्मिथ ने 168 सेल्फी क्लिक की थी।
तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 2019 की मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है।