बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की आज मैरिज एनिवर्सरी है अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना से बहुत प्यार करते थे उन्होंने 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना से शादी थी
लेकिन क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार को टिवंकल से शादी करने के लिए कई सारे शर्थ मानने पड़े थे जिसमे से एक शर्थ ट्विंकल खन्ना ने सामने रखी थी।
जी हां ट्विंकल खन्ना की एक फिल्म ‘मेला’उस समय रिलीज होने वाली थी। ट्विंकल ने अक्षय से कहा था कि यदि उनकी फिल्म मेला नहीं चली तो वे शादी कर लेंगी, अगर चल गई फिल्म तो नही करेगी।
अक्षय कुमार का प्यार इतना सच्चा था कि फिल्म मेला नही चली जिसके बाद उन दोनो की शादी का रास्ता साफ हो गया और वो शादी कर लिए। शादी के बाद ट्विंकल ने फिल्मों से दूरी बना ली।