Bollywood की चर्चित जोड़ी अलिया भट्ट और रणवीर के घर में खुशियां आख़िरकार आ ही गई । जी हां कपूर खानदान को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था वो दिन आ गया है आलिया और रणबीर के फैंस को बता दे आलिया ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है ।
मम्मी-पापा बनकर आलिया और रणबीर की खुशी का ठिकाना नहीं है। बॉलीवुड का मोस्ट लविंग कपल अब पैरेंट क्लब में शामिल हो गया है। हर कोई आलिया-रणबीर को ढेर सारी बधाइयां दे रहा है।
आपको बता दें आलिया भट्ट की डिलीवरी HN रिलायंस हॉस्पिटल में हुई है। आलिया और रणबीर के बेबी के जन्म के बाद कपूर खानदान और भट्ट फैमिली में जश्न का माहौल है। हर कोई खुशी से झूम रहा है। आखिर नन्हे मेहमान का दोनों परिवारों को बेकरारी से इंतजार जो था, तो खुशी से झूमना तो बनता ही है।
तो वहीं अगर आलिया और रणबीर की शादी पर नजर डाले तो बता दे आलिया रणबीर ने इसी साल अप्रैल के महीने में शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था
आपको बता दें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इंटीमेट वेडिंग की थी। आलिया और रणबीर की शादी किसी ड्रीम वेडिंग से कम नहीं थी। दोनों ने अपने घर में सात फेरे लिए थे
कपल की शादी और रस्मों के साथ उनका वेडिंग लुक भी खूब चर्चा में रहा था। रणबीर और आलिया की वेडिंग फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। आलिया के कलीरों से लेकर मंगलसूत्र तक, हर चीज में रणबीर का लकी नंबर 8 नजर आया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी।
तो वहीं शादी के कुछ समय बाद ही कपल ने गुड न्यूज देकर हर किसी को हैरान कर दिया था।
आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर फैंस शॉक्ड होने के साथ काफी खुश भी हुए थे।
तब से लेकर अभी तक हर किसी को आलिया और रणबीर के बेबी के जन्म का इंतजार था और अब वो खूबसूरत पल आखिरकार आ ही गया। आलिया ने एक क्यूट सी बेबी को जन्म दे दिया है।
कपूर परिवार में लक्ष्मी के आगमन से हर तरफ खुशियां छाई हुई है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को इस खुशी के मौके पर सेलेब्स और फैंस से ढेर सारा प्यार और बधाइयां मिल रही हैं। और साथ ही बॉलीवुड के सभी कपल के नन्हे बेबी को भी बहुत सारा प्यार और दुआएं दे रहे हैं।
रणबीर-आलिया के बेबी के जन्म से कपूर और भट्ट परिवार के साथ पूरा बॉलीवुड खुशियां मना रहा है।
आलिया भट्ट के मां बनने की खबर जब से सामने आई है फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपूर खानदान की नन्ही परी की पहली झलक देखने को बेताब हैं। लोग आलिया और रणबीर की क्यूट लिटिल गर्ल को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। सभी के दिल में खुशी और बेबी को देखने की एक्साइटमेंट है।
आलिया और रणबीर दोनों के लिए ये मोमेंट काफी स्पेशल है। पैरेंट क्लब में शामिल होने की खुशी को रणबीर-आलिया सेलिब्रेट कर रहे हैं।
वे अपने बेबी के साथ अपने हर पल को यादगार बनाना चाहते हैं।तो वहीं रणबीर की मां हर पल फैंस को बेबी से जुड़ी हर एक अपडेट साझा कर रही है