प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परिसर में आज यानी सोमवार को अचानक हंगामा शुरू हो गया। छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में इक्कठा होकर जमकर हंगामा किया।
आपको बता दे छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के गेट पर तैनात गार्ड ने गोली चलाई है, खबरों के मुताबिक छात्र छुट्टी का दिन होने के बावजूद छात्रों ने छात्र संघ भवन पर बंद ताले को खुद से खोलने की कोशिश की।
इस दौरान विश्वविद्यालय के गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तभी दोनों पक्षों में विवाद पनप गया। तो वहीं छात्रों का आरोप है कि गार्डों ने गोलियां चलाई इसके बाद छात्र भड़क गए और जमकर हंगामा हुआ।
हालांकि गार्ड ने गोली चलाई इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।