मशहूर अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर लिसा मैरी प्रेस्ली का निधन हो गया। इसकी जानकारी ANI ने दी है। तो वहीं लीसा हाल ही में हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का हिस्सा बनी थीं, यहां वो अपनी मां प्रिस्किला प्रेस्ली के साथ पहुंची थीं।
वो फिल्म एल्विस के लिए आई थी, जो उनके पिता और किंग ऑफ रॉक ‘एन रोल एल्विस प्रेस्ली की कहानी बयां करती है।

आप को बता दे गायिका दिवंगत अमेरिकी एक्टर, सिंगर और म्यूजिशियन एल्विस प्रेस्ली की इकलौती बेटी थी ।
तो वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, गुरुवार की सुबह लिसा को कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसके बाद उनके एक्स हसबैंड डैनी कियोग ने उन्हें सीपीआर दिया,सीपीआर के बाद लिसा को अस्पताल ले जाया गया जहां पर 54 साल की उम्र में गायिका ने दुनिया को अलविदा कह दिया।