भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुक्रवार को एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसको लेकर बवाल मच गया।इरफान पठान के इस ट्वीट पर स्पिनर अमित मिश्रा भड़क गए। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर लिखा, ” मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इस देश के पास दुनिया में महानतम देश बनने की क्षमता है, लेकिन!” इरफान ने अपनी बात अधूरी छोड़ दी।इरफान का यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।इसके बाद स्पिनर अमित मिश्रा आग मे घी डालने पहुँच गए।
इरफान पठान के ट्वीट के बाद अमित मिश्रा ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,” मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसमें दुनिया का महानतम देश बनने की क्षमता है।केवल यह तभी संभव है जब कुछ लोग यह समझ जाएं कि हमारा संविधान वह पहली किताब है जिसका पालन किया जाना चाहिए।
इसके बाद कई लोगो ने इस पर प्रतिक्रिया दी। एक ट्विटर यूजर ने अमित मिश्रा से सवाल किया कि, “एक सवाल अमित कल जहांगीरपुरी दिल्ली इलाके में एमसीडी आदरणीय सुप्रीम कोर्ट के विध्वंस रोकने के आदेश की अनदेखी कर रही थी आप कहां थे?जमीन के नीचे या पानी के नीचे।