खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है। अब उसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
खबर है कि जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह दिखने के लिए अमृतपाल ने अपनी प्लास्टिक सर्जरी कराई थी।
अमृतपाल पिछले साल अगस्त में भारत लौटने से पहले जॉर्जिया गया था और उसने ये सर्जरी वहीं पर कराई थी।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल के सहयोगी ने पूछताछ के दौरान यह खुलासा किया है, जो फिलहाल डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है।
आपको बता दें पंजाब पुलिस 18 मार्च से ही अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन चला रही है, लेकिन वो फरार है।
हालांकि, अमृतपाल सिंह के कई करीबी लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और उन्हें असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज चुकी है।