देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल के तरफ से एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आई हैं डेयरी कंपनी अमूल ने
फुल क्रीम दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया हैं। यानी की अब अमूल के फुल क्रीम दूध का दाम बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है
आपको बता दें अमूल की ओर से लगभग सभी प्रकार के दूध के दामों में इजाफा कर दिया गया है यानी कि आज से आपको दूध खरीदने के लिए पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे।
ANI की जारी रिपोर्ट के अनुसार अमूल ताजा 500 मिली – 27 रुपये प्रति यूनिट, अमूल ताजा मिल्क एक लीटर – 54 रुपये प्रति यूनिट हो गई हैं।
अगर अमूल गाय की दूध की बात करे तो 500 मिली का 28 रुपए और एक लीटर का 56 रुपए प्रति यूनिट हो गई हैं साथ ही अमूल A2 भैंस का दूध के बारे में बता दें अमूल A2 भैंस का दूध 500 मिली की कीमत 35 रुपए और एक लीटर का 70 रुपए प्रति यूनिट हो गई हैं।