दुनिया में सांपों की बहुत सारी प्रजाति पाई जाती हैं। इनमें कुछ बहुत बड़े होते हैं तो वहीं कुछ बहुत ही जहरीले होते हैं जबकि कुछ सांपों में जहर नहीं पाया जाता है।
अजगर और एनाकोंडा ऐसे ही सांप हैं जो जहरीले तो नहीं होते हैं लेकिन काफी बड़े और विशालकाय होते हैं। ये सांप इतने खतरनाक होते हैं कि बड़े से बड़े जानवर को ये अपना शिकार बना लेते हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर एनाकोंडा पहाड़ी शेर को अपना शिकार बना लेता है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में एक पहाड़ी शेर शिकार ढूंढने के लिए किसी गटर जैसे दिखने वाले गड्ढे में अपना मुंह घुसाता है और फिर जैसे ही ही मुंह बाहर निकालता है, एक विशालकाय एनाकोंडा उसपर हमला बोल देता है।
एनाकोंडा उसे ऐसे जकड़ लेता है कि फिर पहाड़ी शेर का छूटना ही मुश्किल हो जाता है।