छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने भाई अर्पण लोखंडे की शादी में शामिल होने मायके में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह येलो कलर की साड़ी में बेहद ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो उनके भाई की हल्दी सेरेमनी का है. जिसमें अंकिता लोखंडे गले में मंगलसूत्र, सिंदूर और कानों में temple के गहने, झुमके और बालों में बन्स पहने नजर आ रही हैं।

कलाई पर चूड़ा और पैरों में चांदी की पायल पहने अंकिता लोखंडे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में वह एक कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं और महावर को अपने पैरों पर बिठाती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरे भाई की शादी है’। उनका ये लुक फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी ध्यान खींच रहा है. उनके इस वीडियो को अब तक 70 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.