शराब घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी हमलावर है। इस पूरे मामले पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है।
केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि ‘मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं और लोगों को सब समझ आ रहा है, लोग इसका जवाब देंगे।
इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा। उधर आप से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी एक फोटो ट्वीट कर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध किया है।
राघव ने फोटो के कैप्शन में लिखा है ‘जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे। तो वहीं बीजेपी ये आरोप लगा रही है कि मनीष सिसोदिया ने ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया, उनकी ऐसी कौन सी मजबूरी थी जो उन्हें ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को ठेका देना पड़ा।