संत का चोला ओढने वाले आसाराम के पाप का घड़ा भर चुका है और उन्हें रेप मामले में सजा का ऐलान हो गया है। गांधीनगर कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
इससे पहले भी आसाराम एक बलात्कार के केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है। आपको बता दें कि आसाराम बापू फिलहाल जोधपुर जेल में बंद है, जहां वह एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
केस की बात करें तो 2 बहनो ने आसाराम और उसके बेटे के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था. जिसमें छोटी बहन के आरोप पर नारायण साई को आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है।
कोर्ट ने साल 2013 में एक महिला से दुष्कर्म के मामले में आसाराम बापू को दोषी ठहराया है। आसाराम बापू ने साल 2001 से 2006 के बीच महिला शिष्या के अहमदाबाद के आश्रम में रहने के दौरान कई बार दुष्कर्म किया था।
पीड़ित महिला की शिकायत में कहा गया था कि आसाराम ने उसके साथ कई बार रेप किया है। जिसकी सजा अब आसाराम को मिली है।