भारत पे के को फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने अपने नए स्टार्टअप का ऐलान किया है। उनकी नई कंपनी का नाम Third Unicorn है। अपने 40th Birthday पर उन्होंने New Venture के बारे में जिक्र किया था ।
उन्होंने बड़े ही catchy tag lines के साथ यह Announcement की । जिससे इसकी चर्चा जोरों शोरों से हो रही है ।
उनकी कंपनी में maximum 50 लोग काम करेंगे।
अशनीर ग्रोवर ने 10 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर लिखे एक पोस्ट में अपने नए स्टार्टअप के लिए हायरिंग शुरू करने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने अपने स्टार्टअप में पैसा लगाने के लिए investors को भी invite किया है। अशनीर ग्रोवर ने यह भी कहा है कि जो employees उनके स्टार्टअप में 5 years complete करेंगे उन्हें कंपनी की ओर से मर्सिडीज कार Gift किया जाएगा।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर लिखे एक पोस्ट में कहा, “आओ 2023 में कुछ काम-धाम करते हैं। हम थर्ड यूनिकॉर्न में बहुत शांतिपूर्ण और चुपचाप तरीके से एक मार्केट को हिला देने वाले कारोबार को खड़ा कर रहा है। अभी तक इसमें किसी बाहरी निवेशक का पैसा नहीं लगा है और यह सुर्खियों से दूर है। इस बार हम चीजें हटकर रहे हैं। काफी हटकर।”
उन्होंने उन investors को दूर रहने को कहा जिन्हें Board _Shoard चाहिए। यह उनके लिए है जो कुछ बड़ा ToDu Fodu करना चाहते हैं।
उन्होंने एक झलक दिया है कि थर्ड यूनिकॉर्न क्या बना रहा है, बिना इस बताए किस तरह असल में कंपनी को खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “अगर आप अगली किसी तोड़-फोड़ू चीज का हिस्सा बनना
चाहते हैं, तो यहां आप एक झलक देख सकते हैं कि हम कैसे कंपनी को कैसे खड़ा कर रहे हैं । यह अभी भी लाखों डॉलर का सवाल बना हुआ है ।
उनकी Slides ki Lines थी
We are getting Hired Shired
VC sheC’s Stay away
We used only Desi self earned capital
Fauz Sauz नहीं खड़ी करनी
Maximum 50 people team
Kaam Shaam से औकात होगी
फीते तो जूते में भी होते है
$1,00,00,00,000 Revenue Sevenue
106 Unicorns तो वैसे भी है
ना फालतू का Board Shoard
Uncles are advised to apply for their RAWs
5 साल पूरे होने पर Mercedes Shercedes
Gratuity to Bezzati ke liye hoti hai
People want to build Big Shig
Chhoti bacchi ho kya
Kuchh ToDu Fodu karne ka man hai
Join team @thirdunicron
Investors bhaiyon
FOMO Shomo ho rha hai kya

BaratPe ke कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर ने Shark Tank India सीजन 1 में जज बने थे। अब वह अपनी नयी कंपनी Desi self generating capital Third Unicorn के लिए न्यू hires invite कर रहे हैं।
Ashneer Grover और उनकी wife Madhuri Jain Grover Third Unicorn को बना रहे हैं।
अपने नए बिजनेस के लिए दोनों मिलकर ग्राउंड वर्क कर रहे हैं।
मार्च 2022 में Ashneer Grover ने Bharatpe के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया । पिछले कुछ महीनों से वै सोशल मीडिया पर काफी Active है।
उनकी ऑटो बायोग्राफी का टाइटल ” दोगलापन ” काफी चर्चा का विषय बना रहा । जो पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी ।