श्रीलंका की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। श्रीलंका के नागरिक सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिवालिया होते श्रीलंका के लिए अब एक और बुरी खबर आई है। दरअसल एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में होना था। अक्टूबर, नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप से पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है।

ये टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला जाना था लेकिन अब एसीसी यानी एशिया क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट को श्रीलंका से बाहर कराने के बारे में सोच रही है। रिपोर्ट की माने तो एसीसी ने इसके लिए यूएई और बांग्लादेश को बैकअप वेन्यू के लिए रखा है। अगर हालात ठीक नहीं रहे तो ये टूर्नामेंट बांग्लादेश और यूएई में से किसी एक जगह हो सकता है।