उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद को एमपी एमएलए कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। अतीक समेत कुल 3 दोषियों को सजा सुनाई गई है।
इस मामले में अतीक का भाई अशरफ भी आरोपी था, लेकिन उसे बरी कर दिया गया है। इस केस में अतीक अहमद, दिनेश पासी खान और शौलत हनीफ को सजा सुनाई गई है।
इसके अलावा कोर्ट ने इन तीनों पर 1 लाख का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में कोर्ट का फैसला 17 साल बाद आया है।
आपको बता दें कि अतीक अहमद पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं लेकिन ये पहला मौका है जब अतीक को किसी केस में सजा हुई है।
जैसे ही अतीक को सजा सुनाई गई वहीं पर लोगों ने फांसी दो फांसी दो के नारे भी लगाए।