ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार वूमेंस T-20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मैच में 19 रनों से हराया।
ऑस्ट्रेलिया से मिले 157 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।
इससे पहले बेथ मूनी द्वारा खेली गई 53 गेंदों में 74 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।
कंगारू टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन मूनी एक छोर पर खड़ी रहीं और ऑस्ट्रेलिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी और कुल छठी बार T-20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया है।