भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया था। यह मैच सवा दो दिन में ही खत्म हो गया था।
इसके बाद ICC ने होल्कर स्टेडियम की पिच को खराब रेटिंग दी थी, जिससे BCCI नाराज है। BCCI ICC के इस फैसले को चुनौती देने की तैयारी में है।
जिसने भी ये मुकाबला देखा होगा सबको पता है कि इंदौर की पिच पर पहले सेशन से ही टर्न और उछाल देखने को मिला था।

ऐसे में मैच का रिजल्ट सवा दो दिन में ही आ गया था। इसके बाद ICC ने इंदौर की पिच को तीन डिमैरिट पॉइंट्स दिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस तीसरे टेस्ट को 9 विकेट से जीता था।
किसी भी पिच को जब ICC खराब रेटिंग देती है तो उसके फैसले को 14 दिन के अंदर चुनौती दी जा सकती है। कोई भी पिच अगर 5 साल के अंदर 5 डेमरिट प्वाइंट हासिल करती है तो उसे एक साल के लिए बैन कर दिया जाता है।