BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा एक टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में कई बड़े खुलासे कर विवादों में फंस गए हैं।
वह इस स्टिंग ऑपरेशन में कोहली-गांगुली विवाद से लेकर भारतीय खिलाड़ियों की खराब फिटनेस तक पर बात करते दिखे हैं।
इसके अलावा चेतन शर्मा ने टीम चयन पर भी बातचीत की। चेतन शर्मा ने आरोप लगाया कि कई खिलाड़ी 80 से 85 फीसदी फिट होने के बावजूद क्रिकेट में वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें डर होता है कि उनकी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी न ले ले। चेतन शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच इगो की लड़ाई थी।
उन्होंने आगे कहा कि सौरव गांगुली ने मीटिंग में कोहली से कहा था कि कप्तानी छोड़ने वाले फैसले पर वो एक बार विचार कर लें लेकिन शायद विराट ने ये नहीं सुना होगा।
उन्होंने कहा कि वो जिस खिलाड़ी को पसन्द करते हैं उसे ही टीम में चुनते हैं।