भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले यह मैच धर्मशाला में होना था, लेकिन अब इसे इंदौर में आयोजित कराया जाएगा।
BCCI ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। यह मैच 1 मार्च से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा। BCCI ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के कारण मैदान में घास सही तरीके से नहीं आई है और इसे पूरी तरह से आने में समय लगेगा।
इस वजह से यह मैच अब इंदौर में खेला जाएगा। आपको बता दें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैदान में नया ड्रेनेज सिस्टम लगाने का फैसला किया था। इस वजह से पूरे मैदान में खुदाई की गई थी।
अब यह काम पूरा हो चुका है, लेकिन मैदान में घास सही तरीके से नहीं आई है। कई जगहों पर घास आना बाकी है। दरअसल ड्रेनेज सिस्टम सही न होने के कारण यहां पर कई बारिश रुकने पर भी मैच शुरू होने में देरी होती थी। इसी वजह से ड्रेनेज सिस्टम को बदला गया है।