BCCI ने अपनी नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है और इसमें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बड़ा प्रमोशन मिला है।
एक तरफ विराट कोहली, रोहित शर्मा और चोटिल जसप्रीत बुमराह ने अपना 7 करोड़ का A+ कॉन्ट्रैक्ट बरकरार रखा है, तो वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की इस ग्रेड में एंट्री हुई है।
ग्रेड ए में हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत का नाम पहले से ही शामिल था। इसमें अब अक्षर पटेल को भी जोड़ा गया है।
जो पिछले साल ग्रेड B में थे, उनका भी ग्रेड A में प्रमोशन किया गया है, जबकि केएल राहुल को ग्रेड A से B कैटेगरी में भेज दिया गया है।
ग्रेड B में चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का नाम शामिल है।