भारत जोड़ो यत्रा ३५०० किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है और अपने अंतिम पड़ाव पर है, राहुल गाँधी के चैनल से एक वीडियो शेयर किया जिसमे भारत जोड़ो यत्रा के दौरान हुईं घटनाओ को सभी यात्री याद करते नजर आ रहें हैं.
जेब कतरों से सावधान : Rahul Gandhi इस दौरान उस घटना को याद किया जब यात्रा के दौरान जेब कतरों का सामना करा पड़ा था – वीडियो ऊपर दिया गया है आप देख सकतें हैं.

ADVERTISEMENT