राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 106वां दिन पूरा हो चुका हैं वहीं हरियाणा में कॉन्ग्रेस की पदयात्रा का दूसरा दिन पूरा हो चुका हैं। राहुल गांधी ने हरियाणा के आकेड़ा गांव से यात्रा की शुरुआत की साथ ही हरियाणा में यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी हरियाणा के किसानों से मुलाकात किए।
आपको बता दे राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा रोकने से इनकार कर दिया है जी हां हरियाणा के नूंह में उन्होंने कहा- केंद्र सरकार ने अब नया फॉर्मूला निकाला है, मुझे चिट्ठी लिखी है कि मास्क लगाओ… कोविड फैल रहा है ये सब यात्रा रोकने के हथकंडे हैं। हिंदुस्तान की सच्चाई से ये लोग डर गए हैं लेकिन हमारी यात्रा कश्मीर तक जाएगी।
20 दिसम्बर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिख उन्होंने राहुल से यात्रा रोकने की अपील की थी मांडविया ने कहा था- देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है और हेल्थ इमरजेंसी के हालात हैं। देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा रोक दें।