सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 118वां दिन पूरा हो चुका हैं तो वहीं पंजाब में पदयात्रा का दूसरा दिन पूरा हो चुका हैं।
यात्रा के 118वे दिन राहुल गांधी ने पदयात्रा सुबह खन्ना से शुरु की और लुधियाना के समराला चौक पर पदयात्रा खत्म करते हुए कहा कि पंजाब मदद करने वालों का राज्य है यहां गुरुओं ने सभी को प्यार करना सिखाया है।
इंडस्ट्री पर फोकस करते हुए राहुल ने कहा कि लुधियाना को नोटबंदी और गलत GST ने चोट पहुंचाई हैं।
आपको बता दें पंजाब यात्रा के दूसरे दिन पदयात्रा पूरा करने के बाद राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
अगले दिन यानी 13 जनवरी को लोहड़ी की वजह से यात्रा नहीं होंगी ।