कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब में है। यात्रा को शुरू हुए 122 दिन हो चुके हैं।
राहुल गांधी ने पंजाब की धरती से आम आदमी पार्टी पर हमला बोला राहुल गांधी ने पंजाब सरकार को रिमोट कंट्रोल सरकार बताया।
पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस सांसद ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को किसी के रिमोट कंट्रोल से संचालित नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि भगवंत मान को अरविंद केजरीवाल के दबाव में नहीं आना चाहिए। तो वहीं भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर में पहुंचने से ठीक पहले सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी से कुछ चुनिंदा जगहों पर यात्रा के दौरान पैदल न चलने की सलाह दी है।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि कुछ इलाके संवेदनशील हैं जिसकी वजह से राहुल को कार से यात्रा करनी चाहिए।