राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 128 दिन पूरा हो चुका है कॉन्ग्रेस की पदयात्रा रविवार को जम्मू में कठुआ जिले के हीरानगर से कड़ी सुरक्षा के बीच फिर से शुरू हुई।
आपको बता दे भारत जोड़ो यात्रा का शनिवार को ब्रेक था। शनिवार को नरवाल में हुए ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है NIA की टीम जांच के लिए पहुंच गई है उधर, LG मनोज सिन्हा ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है
तो वहीं यात्रा के दौरान सड़क से बाहर दोनों तरफ इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।
प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं हो सकता,यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षा एजेंसियां जो कहती हैं हम उसका पालन करेंगे।