कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 131वां दिन पूरा हो चुका हैं। पदयात्रा जम्मू कश्मीर के रामबन में लैंडस्लाइड और भारी बारिश के कारण कई सड़कें ब्लॉक हो गईं थी जिसकी वजह से यात्रा का दूसरा चरण रद्द कर दी गई थी।
इस बात की जानकारी खुद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि रिपब्लिक डे पर अवकाश रहेगा और यात्रा फिर से 27 जनवरी की सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
आपको बता दें कांग्रेस के शेड्यूल के तहत 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से पदयात्रा रामबन से शुरू हुई और प्लान के मुताबिक इस यात्रा को खोबाग क्षेत्र में जाकर रुकना था।
लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है अब यात्रा 30 जनवरी को जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचकर खत्म होगी।