राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 136 दिन पूरा हो चुका हैं और साथ ही कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में खत्म हो गई हैं।
पदयात्रा के आखिरी दिन कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बर्फ से खेलते नजर आए।
पहले तो राहुल गांधी ने कार्यालय में तिरंगा फहरा उसके बाद हंसते खेलते पदयात्रा का समापान किया।
तो वहीं कांग्रेस ने इस पल की कुछ तस्वीरों को ट्वीट करते हुए कहा कि ‘यात्रा का समापन, श्रीनगर की बर्फबारी और अपनेपन की कुछ तस्वीरें।’
आपको बता दें जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन भारी बर्फबारी हो रही थी इसे देखकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेंके और साथ ही अन्य पदयात्रियों ने भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया।