कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कर्नाटक में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भागीदारी की। कमजोर स्वास्थ्य के बीच भी वे भारत जोड़ो यात्रा के अन्य यात्रियों के साथ कुछ देर चलीं। कुछ देर बाद राहुल गांधी ने उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर उन्हें वापस भेजा, लेकिन कुछ देर आराम करने के बाद वे दोबारा यात्रा में पहुंचीं और यात्रा में भागीदारी की।
इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मांड्या के किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्यों को सुना और उनसे बातचीत की। तो वहीं राहुल ने खेल और शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम बनाने वाले दिव्यांगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।