तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को 35 दिन हो गए हैं। ये यात्रा इन दिनों कर्नाटक में चल रही है, जो राज्य में 511 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। राहुल गांधी ने 35वें दिन की यात्रा कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के छल्लाकेरे टाउन से शुरू की।तो वहीं राहुल गांधी ने बेरोजगार युवाओं से मुलाकात की।
राहुल गांधी ने इस बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लिया उन्होंने कहा आज भारत को रोजगार की दिशा में नई रणनीति के तहत काम करने की जरूरत है, लेकिन PM मोदी को इसके लिए फुर्सत नहीं है।उन्होंने आगे कहा कि बेरोजगारी हमारे देश के लिए एक अभिशाप है और इसको खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा के जरिए हम एक सशक्त कदम उठा चुके हैं।कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया कि यात्रा ने 900 किलोमीटर की दूरी पूरी की है और भारत की आवाज लगातार बुलंद होती जा रही है। यात्रा में शामिल लोग शाम 6 बजे यात्रा हिरेहल्ली टोल प्लाजा पर रुकेगी और स्वामी विवेकानंनद नेशनल स्कूल में रात्रि विश्राम करेगी।